शाहपुरा में भारी बारिश से पिवनिया तालाब ओवरफ्लो, कस्बे में घुसा पानी

By - मदन लाल वैष्णव |2 Aug 2025 1:10 PM IST
भीलवाड़ा । शाहपुरा क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शाहपुरा का पिवनिया तालाब ओवरफ्लो हो गया है। तालाब में पानी भरने से कस्बे में पानी घुसने लगा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
तालाब में अभी भी पानी की आवक जारी है, जिसके कारण खतरा और बढ़ गया है। पिवनिया तालाब लबालब होने के कारण शहर के मध्य स्थित मुख्य बाजार, सब्जी मंडी और त्रिमूर्ति चौराहे से लगातार पानी का बहाव हो रहा है।विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राएं, बाइक सवार, दुकानदार और सब्जी मंडी में रेहड़ी लगाने वाले खासे परेशान हैं। त्रिमूर्ति चौराहे से पानी के लगातार बहाव के कारण व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है।
Tags
Next Story
