युवाओं की सोशल मीडिया पहल से गरीब परिवार को मिली आर्थिक मदद

फूलिया कलां खुशराज वैष्णव . आमली बारेठ निवासी भुरलाल भील के निधन के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी। भुरलाल के परिवार में 4 छोटे बच्चे हैं और उनकी आर्थिक स्थिति देखते हुए युवाओं ने मिलकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनके परिवार के सहयोग की पहल शुरू की।
इस अभियान में लोगों ने अपनी क्षमता अनुसार सहयोग किया और परिवार की मदद की। इस सोशल मीडिया पहल से भुरलाल भील के परिवार को 18564 रुपये और 1 कटा अनाज की मदद मिली। साथ ही समाजसेवी शोकिंद कुमावत ने भी 16 हजार की खाद्य सामग्री का सहयोग दिया।
भुरलाल भील के परिवार की मदद के लिए चलाए गए अभियान का समापन कर ग्रामीणों की मौजूदगी में एकत्रित राशि परिवार को सौंप दी गई। अभियान के समापन पर परिवार ने सभी सहयोगकर्ताओ व दानदाताओं का आभार प्रकट किया।
बच्चों की बूढ़ी दादी ने कहा कि जिन्होंने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए, भगवान उनके भंडार सदैव भरे रखें। इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी दानदाताओं का आभार प्रकट किया और उनके इस नेक कार्य की सराहना की।
