सड़क पर बने गड्ढे हादसों को दे रहे न्योता

X
By - vijay |11 Sept 2025 11:52 AM IST
शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।शाहपुरा-चौधरी पेट्रोल पंप के आगे शाहपुरा-भीलवाड़ा मार्ग पर पिछले दिनों हुई बारिश से करीब एक फीट गहरे दो बड़े गड्ढे बन गए, जिनमें पानी भरने से राहगीरों के लिए खतरा बन रहा।
दुकानदारों ने बताया कि कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि इस मार्ग पर लाखों रुपए का टोल वसूला जाता है। अंततः बंटी शर्मा व उनकी टीम ने सामूहिक धनराशि जुटाकर जेसीबी से गड्ढों को भरवाकर कंक्रीट डलवाया।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए प्रशासन से सड़क की स्थायी मरम्मत की मांग की है।
Next Story
