लाडपुरा में साबलिया महादेव पर कलश यात्रा एवं पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक महायज्ञ एवं शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ उद्यापन कार्यक्रम में महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू,

लाडपुरा में साबलिया महादेव पर कलश यात्रा एवं पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक महायज्ञ एवं शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ उद्यापन कार्यक्रम में महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू,
X


लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में शनिवार को भड़क नदी के किनारे पर भगवान साबलिया महादेव मन्दिर प्रांगण परिसर में शनिवार से मूर्ति प्रतिष्ठा के एवं मन्दिर उद्यापन व पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक महायज्ञ एवं शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, सानिध्य बानोड़ा बालाजी कैलाशचन्द्र शर्मा एवं यज्ञ आचार्य मदन लाल पंडित नारायण लाल के द्वारा मंत्रोचार के द्वारा शुभारंभ और कलश यात्रा 22 फरवरी को 151 कलश यात्रा, लाडपुरा से शुरू होगी जो गांव में भ्रमण कर साबलिया मंदिर परिसर पहुंचेगी। नंदकिशोर सनाढ्य की पहल और सानिध्य में भगवान शिव का अलौकिक दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हुआ। महा शिवरात्रि पर भगवान निर्माधीन मंदिर में विराजमान होंगे। भगवान भोले नाथ के अलौकिक सौंदर्य के दर्शन हेतु मंदिर की छत पर विभिन्न प्रकार की मुद्राएं चित्र के रूप में बनाई गई है,जो मंदिर को और भी आकर्षण का केंद्र बनाती है।

नंदकिशोर सनाढ्य ने बताया कि आगामी शनिवार को होने वाले गांव में मंदिर पूर्णावती एवम कलश यात्रा निकलने को लेकर सहित कई ग्रामवासी तैयारी में जुटे हुए है। मंदिर का आयोजन निम्न कार्यक्रमानुसार रखा गया है। 27 जनवरी 2025 सोमवार को भड़क नदी के किनारे पर भगवान साबलिया नाथ मंदिर पर ध्वजारोहण के साथ ही भूमि पूजन हुआ। 22 फरवरी शनिवार हेमाद्रि स्नान, जल यात्रा, मण्डप प्रवेश, गणपति पूजन, 23 फरवरी रविवार देव पूजन, अग्रि स्थापना हवन, अधिवास, 24 फरवरी सोमवार हवन पूजन, अधिवास, अभिषेक,सोमवार रात्री जागरण,भजन संध्या में (भजन गायक - प्रेम शंकर जाट) व (भजन गायिका - त्रिशा सुथार) व (डांसर सुमन प्रजापत, नीलू भीलवाड़ा,राधिका) रात्री 8 बजे से 25 फरवरी मंगलवार हवन पूजन, अधिवास, सहस्त्रधारा, महाभिषेक 26 फरवरी बुधवार हवन पूजन, प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ति स्थापना, कलशारोहण एवं पूर्णाहूति (दोपहर 12.15 बजे) से बुधवार के उद्यापन कार्यक्रम को भव्य और शुभतरीके से आयोजित किया जाएगा।

हरिबोल प्रभात फेरी कमेटी के प्रभारी वर्धा धाकड़ ने बताया की आगामी बुधवार दिनांक 26 फरवरी 2025 को लाडपुरा में पांचवी बार हरिबोल प्रभात फेरी का महासंगम विशाल आयोजन लाडपुरा में सभी ग्राम वासियों की ओर से रखा गया है। घर-घर में प्रभात फेरियों के स्वागत और अभिनंदन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। ग्रामीणों की आस्था और सेवा-भाव से हरि बोल प्रभात फेरियां क्षेत्र में धर्म प्रचार और सांस्कृतिक उत्थान का माध्यम बन गई हैं। हरिबोल प्रभातफेरी का आयोजन बुधवार प्रातः 8.30 बजे से शुरू, चारभुजा मन्दिर लाडपुरा से प्रारंभ होकर गांव में भ्रमण होगा दोपहर 1 बजे महन्त नन्दकिशोर दासजी महाराज के श्रीमुख के प्रवचन होगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढावें। कार्यक्रम में अच्छी भागीदारी रहेगी। आयोजन को भव्य बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया जो हर व्यवस्था को सुव्यवस्थित और अनुशासित रूप से सुनिश्चित करेंगी। भगवान साबलिया नाथ के उद्यापन के लिए शुभ मुहूर्त का निर्धारण किया गया। प्रभु की इच्छा के अनुसार रखा गया कि फाल्गुन कृष्णा त्रयोदशी, बुधवार, 26 फरवरी को महादेव के उद्यापन कार्यक्रम का आयोजन एवं महाप्रसादी दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा।

Next Story