छात्रावास में जरूरत मंद महिलाओं को सामग्री भेंट की

X
By - vijay |3 Jun 2025 11:22 PM IST
भीलवाड़ा/भीलवाड़ा खटीक समाज की छात्रावास में भीमा बाई नारी शक्ति संगठन द्वारा जरूरत मंद महिलाओं को घरेलु सामग्री वितरण की गई जिसमे मिक्सर,पानी की टंकियां आदि आवश्यक घरेलु सामग्री दी गई।
भीमा बाई नारी संगठन द्वारा जय भीम के नारे लगाये गये व जब तक सुरज-चांद रहेगा बाबा साहब का नाम रहेगा आदि नारे लगाए गए।इस कार्यक्रम मे अनिता पहाड़िया,भगवती देवी खोईवाल,भगवानी देवी खोईवाल, इंद्रा खोईवाल,पिंकी खोईवाल व आशा खोईवाल आदि महिलाएं उपस्थित रही।
Tags
Next Story
