एसएमसी एडीएमसी की बैठक में विधालय का नाम परिवर्तन का प्रस्ताव लिया

एसएमसी एडीएमसी की बैठक में विधालय का नाम परिवर्तन का प्रस्ताव लिया
X

शक्करगढ़ सांवरिया राजकीय प्राथमिक विधालय कंजर कॉलोनी बाकरा में एसएमसी एसडीएमसी की बैठक आयोजित की गई जिसमे एसएमसी अध्यक्ष , जन प्रतिनिधि , अभिभावक , विधालय स्टाफ ने विधालय का नाम परिवर्तन से समंधित प्रस्ताव लिया पवन कुमार ने बताया कि स्थानीय विधालय का नाम परिवर्तन को लेकर कई सालो से ग्रामीण प्रयासरत है क्योंकि विधालय का नाम राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंजर कॉलोनी बाकरा हे जिसमे जातिसूचक असभ्य शब्द हे जिसको परिवर्तित कर नया नाम राजकीय प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर बाकरा रखने पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता ब्रह्मा लाल कंजर प्रधानाध्यापक राधेश्याम कंजर , अध्यापक बालूराम मीना , फूलचंद कंजर ,राजेंद्र ,राजेश कंजर राजकमल , पूजा देवी , छगन कुमार सहित एसएमसी सदस्य एवम ग्रामीण मौजूद रहे

Next Story