चन्देरिया खटीक समाज के राजेश का अमेरिका में फुटबॉल टीम में हुआ सलेक्शन

चन्देरिया खटीक समाज के राजेश का अमेरिका में फुटबॉल टीम में हुआ सलेक्शन
X

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। उदयपुर-उदयपुर जिले के तहसील गिरवा के कानपुर से रमोती लाल खटीक का पुत्र हिम्मत लाल खटीक कानपुर के भतीजा राजेश चन्देरिया जो एक सॉप्टवेयर इंजीनियर है जो अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहता है वह एक बहुत ही अच्छा फुटबॉल का खिलाड़ी भी है।

राजेश चन्देरिया अमेरिका में एक फुटबॉल टीम में सलेक्शन हुआ जिसमें उसने बहुत ही अच्छा खेल कर अपने परिवार व अपने भारत देश का नाम रोशन किया है।राजेश चन्देरिया ने खड़कपुर कॉलेज से टॉपर किया है इन्होंने बी टेक , एम टेक भी किया हुआ है।

इनके पिताजी जावर माइन्स में मजदुरी किया करते थे जो हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड उदयपुर से 30 किलोमीटर दुर है।

राजेश चन्देरिया 35 वर्ष की उम्र में अमेरिकन सॉप्टवेयर कम्पनी में सी ई ओ इंजीनियर है।

राजेश चन्देरिया जॉब के साथ-साथ अमेरिका में फुटबॉल खेलता है यह अमेरिका क्लब में अच्छे खिलाड़ी है इन्होंने इंजीनियरिंग के साथ-साथ खेल की दुनिया मे भी अपने भारत देश का नाम रोशन किया है।यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे देश का नोजवान विदेश में अपने देश का नाम रोशन कर रहा है।

Tags

Next Story