राजिविका ने मनाया राष्ट्रीय पोषण माह, जागरकता की शपथ ली

राजिविका ने मनाया राष्ट्रीय पोषण माह, जागरकता की शपथ ली
X

शक्करगढ़। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सुपोषण के लिए पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बच्चों के सुपोषण, माताओं को पोषण आहार प्रदान करने के साथ ही उनके अभिभावकों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक किया जा रहा है सोमवार को राजीविका कलस्टर शक्करगढ़ में आयोजित किया गया।

कलस्टर मेनेजर शिला रॉय ने बताया की बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और सुपोषण को सुनिश्चित करने के लिए "पोषण माह" का आयोजन हो रहा है। इनमें पोषण से जुड़ी जानकारी, संतुलित आहार के लाभ, स्वच्छता के महत्व और विटामिन और खनिज तत्वों से भरपूर भोजन के बारे में बताया गया इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष रूप से पोषण जागरूता कार्यक्रम कर शपथ ली किशोरियों को एनीमिया समंधी जानकारी दी गई अभियान के तहत् कार्यशाला भी आयोजित की गई, ताकि समाज के हर वर्ग तक पोषण संबंधी जानकारी पहुंचाई जा सके। इस दौरान क्लस्टर मैनेजर शीला रॉयक्लस्टर कॉर्डिनेटर शहेनाज बानू, मोनिका चतुर्वेदी, कौशल्या, राधा शर्मा, दुर्गा देवी, बिना मीना, रिंकू कंवर, रेनुमा बानू, मधु शर्मा सहित ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रही।

Next Story