शाहपुरा में रेपीड एक्शन ने किया फ्लेगमार्च
शाहपुरा-पेसवानी
मंगलवार को शाहपुरा कस्बे में लालवास, जयपुर में तैनात रेपिड एक्सन फोर्स (आरएएफ) की 83 बटालियन के सहायक कमाण्डेंट श्रवण लाल मीणा के नेतृत्व में सी/83 बटालियन की एक प्लाटून परिचित अभ्यास करने के लिए आई है। जो आज को वृताधिकारी शाहपुरा ओमप्रकाश विश्नोई व शाहपुरा थाना प्रभारी सुरेश चंद्र व जाप्ता के साथ मिलकर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में परिचित अभ्यास किया।
शाहपुरा थाना प्रभारी सुरेश चंद्र ने बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मुख्य बाजारों एवं साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लेग मार्च किया ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर उस स्थान इलाके में तुरन्त पहुँचकर शीघ्र तथा प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
Next Story