राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना ने नवनियुक्त उपखंड अधिकारी का किया स्वागत

X
By - vijay |8 Aug 2025 12:22 AM IST
शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार श्री राष्ट्रीय राजपुत करनी सेना के पदाधिकारीयों ने नवनियुक्त उपखंड अधिकारी सुनील कुमार मीना से मुलाकात कर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान शाहपुरा ब्लॉक के चहुमुखी विकास एवं आमजन का कार्य सुलभ हो सके इस पर चर्चा की,जिस पर उपखंड अधिकारी मीना ने राष्ट्रीय राजपुत करनी सेना के पदाधिकारियो को आश्वासन दिया शाहपुरा उपखंड क्षेत्र की जनता के हितार्थ कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा, इस दौरान शाहपुरा– बनेड़ा विधानसभा अध्यक्ष ठा.बिट्टू सिंह राणावत सांरांस, शाहपुरा अध्यक्ष लाल सिंह मेवदा,महिला ईकाई अध्यक्ष कल्पना राठौड़ ,उपाध्यक्ष संतोष कंवर राणावत तथा गोविंद प्रताप सिंह (प्रिंस सिंह) मौजुद रहे।
Tags
Next Story
