सड़क हादसे में बाईक सवार प्रौढ़ की मौत

सड़क हादसे में बाईक सवार प्रौढ़ की मौत
X

रायला (लकी शर्मा) रायला थाना क्षेत्र के अंतर्गत लांबिया टोल से रायला के बीच पीछे से आई तेज बेकाबू कार ने बाईक सवार को चपेट में ले लिया जिसकी अस्पताल में उपचार के दोरान मौत हो गई। कार सवार के खिलाफ रायला थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया।

रायला थाने के दीवान हरीश कुमार ने बताया की रायला निवासी ओमप्रकाश बाहेती 60 रविवार रात लाम्बिया चौराहे से रायला की तरफ़ जा रहे है थे। वही भीलवाड़ा की तरफ से तेज रफ्तार कार ने बाईक सवार प्रोड को चपेट में ले लिया जिसके चलते प्रौढ़ गम्भीर रूप से घायल हो गए, गंभीर घायल को भीलवाड़ा के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल में सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

Next Story