लांबिया के पास सीमेंट से भरा ट्रेलर पलटा

X
By - मदन लाल वैष्णव |5 Oct 2024 11:26 AM IST
रायला( लकी शर्मा) भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाईवे 48 लाम्बिया टोल के पास भेरुजी मंदिर के गेट के सामने हाइवे की सड़क पर सीमेंट से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया गनीमत रहा कि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया सूचना मिलने पर रायला पुलिस भी मौके पर पहुंची।
थानाधिकारी बच्छराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा की निम्बाहेड़ा से ट्रेलर में सीमेंट भर के नसीराबाद जा रहा ट्रेलर ओवरटेक करने के प्रयास के चलते पलटी खा गया। जिससे हाईवे पर जाम के हालात बन गए सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर हाइड्रो क्रेन की मदद से ट्रक को हाइवे से सीधा करते हुए यातायात को सुचारू करवाया।
Next Story
