रायला में गुरुवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बन्द

X
By - vijay |17 Oct 2024 6:33 PM IST
रायला अजमेर विद्युत निगम लिमिटेड रायला ने बताया कि रायला के 33 केवी ग्रिड से दीपावली पूर्व लाइन मेन्टेनेन्स का कार्य होने के कारण गुरूवार को 33 केवी ग्रिड से रायला वह आस पास के गांवों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित बाधित रहेगी ,विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से दोपहर 12:00 बजें तक बन्द रहेगी।
Next Story
