सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर विधायक को सौपा ज्ञापन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर विधायक को सौपा ज्ञापन
X

रायला ( लकी शर्मा) रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करवाने की मांग को लेकर बनेड़ा शाहपुरा विधायक लाला राम बैरवा को शुक्रवार को अस्पताल परिसर में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। विधायक लालाराम बैरवा के रायला आगमन पर क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन में बताया कि रायला सहित करीब 30 गांवों के लाखो लोगो की आबादी प्राथमिक स्तर की चिकित्सा सेवाओं के लिए रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर है। मगर यह अस्पताल स्थापना के कई सालों के बाद भी क्रमोन्नत नहीं हुआ है। लोगों ने बताया कि छोटी-छोटी सी चिकित्सा सेवा के लिए भी 30 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है।

वही ज्ञापन में यह भी बताया गया कि सात दिवस कार्यों में ग्राम वासियों को सरकार द्वारा कोई उचित आश्वासन नहीं मिलता है तो सभी ग्रामवासी एकजुट होकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। इस पर विधायक ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। यहां विधायक बैरवा से लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि अस्पताल के डॉक्टर समय पर नहीं मिलते हैं। वही अस्पताल के स्टाफ पर कई तरह के जखजोर करने वाले आरोप भी लगाए है। स्टाफ की कमी का हवाला देते हुए मरीजों को हायर सेंटर तक रेफर कर देते है इस पर विधायक बैरवा ने तुरंत अस्पताल में पहुच कर व्यवस्था परखने के साथ ही डॉक्टर रोहित व स्टाफ की मीटिंग भी ली है।

Next Story