रायला में शुक्रवार को बंद रहेगी बिजली
X
रायला 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशन का दीपावली पूर्व लाइन मेन्टेनेन्स का कार्य होने के कारण शुक्रवार को 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन रायला से निकलने वाले सभी फीडर्स की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहने के कारण रायला क्षेत्र एंव रिको एरिया की विद्युत आपूर्ति प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक बन्द रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता रणजीत कुमार खटीक ने दी ।
Next Story