रायला में चोरों ने जूतों की दुकान पर किया हाथ साफ
X
रायला(लकी शर्मा) रायला थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार गढ़ के चौक में स्थित शूज (बूट) की दुकान में बीती रात को चोरों ने पुलिस की शिथिलता के चलते शटर को औजार से ऊपर कर जूते चप्पल की दुकान में वारदात को अंजाम दिया है। थाना क्षेत्र में लगातार एक क बाद एक चोरी की वारदात को शातिर बदमाश अंजाम देते नजर आ रहे है वही शातिर बदमाश चोर पुलिस की पैनी नजरो से दूर है।
शुक्रवार को सुबह जब दुकानमालिक जीतु दुकान खोलने के लिए गया तो शटर को अन्ट लगाकर ऊपर किया हुआ दिखाई दिया अन्दर जाकर देखा तो सारे जूते चप्पल बिखरे थे।आए दिन थाना क्षेत्र में हो रही घटना के बाद दुकानदारों के बीच दहशत व्याप्त है। दुकान मालिक ने रायला पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने पहुच घटना की जानकारी लेते हुए बदमाश चोरों की तलाश शुरू की।
Next Story