उपरेडा में मंगलवार को आयोजित होगा पीएम सूर्य घर योजना शिविर

By - vijay |2 Dec 2024 7:19 PM IST
रायला(लकी शर्मा) बनेड़ा उपखंड मुख्यालय के उपरेडा में कनिष्ठ अभियंता कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक पीएम सूर्य घर योजना के तहत शिविर का आयोजन किया जायेगा। सहायक अभियंता रणजीत कुमार खटीक ने जानकारी जानकारी देते हुए कहा की शिविर में आम जनता को सोलर कनेक्शन के बारे में जानकारी देने के साथ योजना के लिए पंजीयन किया जाएगा पंजीकरण के लिए आधार कार्ड के साथ ही बिजली बिल व पासपोर्ट फ़ोटो की आवश्यकता होगी।
आप को बता दे की रविवार को आयोजित पीएम सूर्यघर योजना का शिविर रायला में लगाया गया जिसमें 35 रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें से 15 रजिस्ट्रेशन ने अपना बिल और डॉक्यूमेंट भी जमा करवाये है और योजना का लाभ लिया।
Next Story
