ठंड से बचाव के लिए भामाशाह ने वितरित की ऊनी जर्सीयां

ठंड से बचाव के लिए भामाशाह ने वितरित की ऊनी जर्सीयां
X

रायला । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला में संचालित करुणा क्लब के विशेष आग्रह पर आज कक्षा 1 से 5 के बालको को कड़कड़ाती ठंड व गलन भरी सर्दी से बचाने के लिए भामाशाह प्रेमलाल सामरिया के मुख्य आतिथ्य, प्रधानाचार्य मनीषा यादव की अध्यक्षता एवं व्यवसायी सौरभ सामरिया के विशिष्ट आतिथ्य में निशुल्क ऊनी जर्सी वितरण कार्यक्रम रखा गया। उप प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी के अनुसार भामाशाह प्रेमलाल सांवरिया के सौजन्य से कक्षा 1 से 5 तक के कुल 68 जरूरतमंद बालक बालिकाओं को अतिथियों द्वारा ऊनी जर्सीयां वितरित की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता नंदराम शर्मा ने किया। जर्सी वितरण कार्यक्रम आयोजन में व्यावसायिक शिक्षक अवधेश टेलर, पंचायत शिक्षक इंद्रजीत डीडवानिया, अध्यापिका लाली पोसवाल का विशेष सहयोग रहा।

Next Story