रायला थाना क्षेत्र में चोरो के हौसले बुलंद


रायला रमेश दरगार में बीती रात स्कॉर्पियो कार चोरी होने से बची गई घटना की जानकारी कार मालिक शाहपुरा बनेडा कांग्रेस प्रतीयाशी नरेंद्र कुमार रेगर ने बताया कि

गाड़ी का लॉक तोड़ते समय गाड़ी में लगा साईरन बजने से चोर भाग गए थे अथक प्रयास के बावजूद भी चोर नहीं पकड़े गए नरेंद्र रैगर का कहना है कि रायला थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं किसी भी चोरी का ख़ुलासा अब तक पुलिस ने नहीं किया है ऐसे में आम जनता का पुलिस से विश्वास उठ रहा है भाजपा सरकार में चोर लुटेरे बदमाश सक्रिय हो रहे है और रायला थाना में जितने पुलिस जवान होने चाहिए उतने नहीं है

रेगर ने कहा कि अभी रायला थाना में परियाप्त जवान अधिकारी नहीं है

Next Story