रायला में फ़ौजी महावीर कुमावत का स्वागत

X
By - मदन लाल वैष्णव |8 Jun 2025 6:35 PM IST
रायला (रमेश दरगड़) । आसींद तहसील के रामपुरा गांव के निवासी महावीर कुमावत का भारतीय सेना में चयन होने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है. सेना की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद रविवार को महावीर पहली बार अपने गांव लौटे, जहां रायला, इरास और रामपुरा में उनका भव्य स्वागत किया गया. रायला गांव से एक विशाल रैली निकाली गई जो इरास गांव से होते हुए रामपुरा मंदिर परिसर पहुंची. रैली में सैकड़ों ग्रामीणों ने देशभक्ति के नारे लगाए और जगह-जगह महावीर का स्वागत किया. सभी लोगों ने महावीर को देश की सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं. रैली में शामिल ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा झंडा लहराया, जिससे वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया. महावीर कुमावत के सेना में चयन होने से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
Next Story
