कुंडियां कला में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

X
By - vijay |15 Aug 2025 2:48 PM IST
रायला (लकी शर्मा)।कुंडिया कला की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में ग्राम से पधारे समाजसेवी एवं भामाशाह का माला पहनाकर स्वागत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य मोनिका चंदेल ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी शिवलाल खटीक पुत्र लाडू खटीक द्वारा कृष्णाभोग का प्रबंध किया गया, जिसमें पीईईओ अंतर्गत 8 विद्यालयों के लगभग 1500 विद्यार्थियों एवं ग्रामीणजनों को सुस्वादु भोजन कराया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ व्याख्याता राजेन्द्र कुमार यादव ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भामाशाह को विद्यालय विकास में सहयोग के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन का कार्य लीनू शर्मा ने किया।
Next Story
