अन्नपूर्णा रसोई का विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पाई

X
By - मदन लाल वैष्णव |21 Aug 2025 11:51 AM IST
रायला (लकी शर्मा)। बनेड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने रायला की अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रसोई की समुचित व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और लाभार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं की विस्तार से जांच की।
निरीक्षण के समय विकास अधिकारी परसोया ने स्वयं टोकन कटवाकर भोजन ग्रहण किया और खाने की गुणवत्ता का आकलन किया। उन्होंने भोजन की स्वच्छता, स्वाद और पोषण स्तर को संतोषजनक पाया। साथ ही, भोजन पकाने और परोसने के स्थान की सफाई तथा कर्मचारियों द्वारा निर्धारित नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विकास अधिकारी परसोया ने कहा कि अन्नपूर्णा रसोई आमजन के लिए एक राहतकारी योजना है। इसकी गुणवत्ता और सेवा स्तर को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
Tags
Next Story
