रायला में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने घी पनीर के लिए सैंपल

रायला में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने घी पनीर के लिए सैंपल
X

रायला। रायला कस्बे में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी कर भवानी बीकानेर मिष्ठान भंडार के यहां से पनीर का सैंपल लिया तथा सोमानी ब्रदर्स की दुकान से विभिन्न ब्रांड का 43 किलो घी को सील किया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम आने की सूचना पर कई दुकानदार लोग अपनी दुकान बंद करके चले गए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मिठाई की दुकान से पनीर एवं जनरल स्टोर से घी का सैंपल कलेक्ट कर लिया है तथा लैब में जांच के बाद यदि घी नकली ब्रांड का पाया जाता है तो संबंधित निर्माता कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी इधर दुकानदार अभिषेक सोमानी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बताया कि माल ब्रांडेड एवं बिल लिया हुआ है अगर कहीं गलत मार्केट डिलीवरी हुई है तो कंपनी की जिम्मेदारी है। डेयरी सरस, क्रिश्नम, खुशहाली और रघु श्री ब्रांड घी के सैंपल लिए गए।ग्राम वसियों ने मिठाई की सभी दुकानों से मेवे के सैंपल लेने के लिए कहा लेकिन अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया है

जांच टीम में राजेंद्र कुमार त्रिपाठी फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉक्टर अभिनव निर्वाण महेश शर्मा एलडीसी खाद्य सुरक्षा विभाग शर्मा प्रयोगशाला सहायक उपस्थित हुए थे।

Tags

Next Story