रायला में झाड़ियों में ‘भ्रूण’ मिलने की लगी सूचना पोस्टमार्टम में असलियत आई सामने

भीलवाड़ा (लकी शर्मा) रायला क्षेत्र के दाता निलावरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के बाहर झाड़ियों में आसमानी कपड़े में लिपटा एक संदिग्ध शरीरनुमा पदार्थ मिला। गांव वालों ने एक नज़र में उसे भ्रूण समझ लिया और देखते ही देखते खबर पूरे इलाके में फैला दी की गाँव मे कोई भ्रूण मिला भ्रूण मिला
थाना अधिकारी बछराज चौधरी भी मौके पर पहुंचे और पूरा मामला गंभीरता से लिया गया। नवजात का शव (?) को उठाकर रायला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ममोर्चरी में भी रखवा दिया मामले की जांच के लिए भीलवाड़ा से एफएसएल टीम भी बुला ली गई। पूरा गांव चर्चा मे माहौल गंभीर लोग कानाफूसी करते रहे लेकिन ड्रामा का असली ट्विस्ट तो पोस्टमार्टम में आया। जब रविवार को रायला सीएचसी के डॉक्टर रोहित कुमार जोशी ने जब जांच शुरू की तो खुद डॉक्टर भी ठिठक गए।
जिसे सबने भ्रूण समझा, वह निकला कद्दू का बीजों वाला हिस्सा! यानि कि झाड़ियों में पड़ा था कोई कद्दू के अंदरूनी भाग जैसा पदार्थ, जो आकार में भ्रूण जैसा दिख गया और गांव वालों ने समझ लिया मामला बड़ा है।
डॉक्टर जोशी ने सटीक शब्दों में कहा यह मानव भ्रूण नहीं, बल्कि कद्दू के बीजों वाला गूदा था।
बस फिर जहाँ सुबह तक गांव में सनसनी थी, दोपहर तक गांव में हंसी की लहर दौड़ गई। गांव में एक बुजुर्ग बोले भाई साहब आजकल कद्दू भी सुर्खियों में आ रहा है आदमी-आदमी में फर्क ही नहीं पड़ रहा पुलिस ने अब मामला क्लोज कर दिया है।
गांव वाले अब इस घटना को कद्दू कांड नाम देकर याद कर रहे हैं।
