रायला में होटल से 2 बाल श्रमिक को करवाया मुक्त
रायला (लकी शर्मा) कस्बे में नेशनल हाइवे पर बनी कोटड़ी श्याम होटल पर पुलिस की मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने मंगलवार को 2 बाल श्रमिक को मुक्त कराया है। जिला मुख्यालय के उमंग 3 के अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशक में मानव तस्करी विरोधी यूनिट के प्रभारी एएसआई ओमप्रकाश ने रायला थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी ने पुलिस के जाब्ते के साथ हाइवे पर बनी कोटड़ी श्याम होटल पर दबिश दी और 2 बाल श्रमिक को मुक्त कराया। यूनिट की ओर से आरोपी होटल संचालक भोजालाल गुर्जर के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है।
Next Story