निर्वस्त्र कर महिला के साथ मारपीट करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
रायला ( लक्की शर्मा) रायला थाना पुलिस ने महिला को निर्वस्त्र कर घर मे घुसकर लज्जा भंग करने व मारपीट करने के मामले में दो ओर आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी घटना के बाद से ही पिछले समय से फरार चल रहे थे। जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
रायला थाना प्रभारी बछराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि। 29 जुलाई को सीमा देवी ने थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया था मैं घर पर अकेली थी। मैं नहा रही थी। तब मेरी देवरानी छोटी देवी अपने पति भवर लाल व उनके कुछ रिश्तेदारो के साथआई। सभी ने लाठी-डंडों के साथ मुझ पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद में अपनी जैसे तैसे जान बचाकर निकाली। गांव वालों ने मेरी जान बचाई। घटना के बाद वह सभी लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वही मामले की जांच दीवान हरीश कुमार को सोपी गई जांच के बाद मामला में फरार दो नामजद आरोपी खामोर निवासी पति पत्नी भवर पुरी (45 वर्षीय) पुत्र गंगाराम और छोटी देवी (37) पत्नी भवर पुरी फरार चल रहे थे। फरार चल रहे दोनों आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी। जिसके बाद दोनों आरोपियों को रायला पुलिस ने गिरफ्तार किया जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।