धर्मतालाब में बने अवैध पक्के भूखंड को 5 दिन में खाली करने का दिया समय

धर्मतालाब में बने अवैध पक्के भूखंड को 5 दिन में खाली करने का दिया समय
X

रायला (लक्की शर्मा) । धर्म तालाब में बने पक्के भुखड़ को ध्वस्त करने का समय पूरा होने में आ गया है जिसके चलते प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को तालाब के पेटे में बने पक्के भुखड़ मालिकों को 5 दिन का अंतिम समय दिया है। साथ ही यह भी बता दिया की मकान को पुरी तरह खाली करने के निर्देश दिए है वही अगर 5 दिन के भीतर मकान को खाली नही किया जाता है तो जानमाल के नुकसान की जवाबदारी स्वयं अतिक्रमण कर्ता की होगी।

पुलिस प्रशासन का कहना था की एनजीटी न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले को उचित मानते हुए इससे हस्तक्षेप करने का कोई उचित आधार नहीं होना बताया साथ ही पक्के मकानों को खाली करने की बात भी कई गई है।

लोगो की मानवता देखते हुए कहा की जिसके पास रहने की उचित व्यवस्था नही हो पाती है तो वो ग्रामपंचायत को लिखित में लिखकर देवे जिसके बाद रहने के लिए उचित जगह मुहवया करवाई जाएगी। इसके साथ ही सामुदायिक भवन का भी निरीक्षण करते हुए पंचायत को साफ सफाई व पानी बिजली मुहवया करवाने की बात कई जिससे किसी को कोई समस्या न हो।

आप को बता दे की कोर्ट ने रायला के धर्म तालाब का मूल स्वरूप लौटाने के आदेश के साथ ही तालाब पर अवैध निर्माण ध्वस्त करने और दोषी सरपंच पर दो करोड़ का जुर्माना बरकरार की भी बात बताई है। इस मौके पर उपखंड अधिकारी श्री कांत व्यास, पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश, रायला थानाधिकारी बच्छराज चौधरी के साथ पुलिस प्रशासन का जाब्ता मौजूद रहा।

Next Story