रायला में चोरों का बढ़ता ग्राफ,क़ानून के लंबे हाथ होने के बाद भी बढ़ रही चोरीया

रायला( लकी शर्मा) रायला में चोरों का लगातार बढ़ती जा रही है और वही कानून के लंबे हाथों का डर भी नही सता रहा है । रायला में लगातार आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है। बीती रात रायला में सोने चांदी की दुकान, सहित चोरों ने घर मे खड़ी मोटरसाइकिल को चुरा लिया तो वही ग्राम पंचायत के सामने केबिन को भी निशाना बनाया है जहां केबिन का गल्ला चुरा कर साथ ले गए । बीच रास्ते मे गल्ले से पैसे निकाल कर गल्ले को बीच रास्ते मे छोड़ गये।
चोरी की घटना की जानकारी जब ग्राम वासियों को पता लगी तो रायला पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। लोगों का कहना था कि रायला पुलिस की गश्त व्यवस्था फेल होती जा रही है । कस्बे में लगातर आये दिन चोरी की वारदात हो रही है परंतु पुलिस इन चोरों तक पहुचने में विफल साबित हो रही है। हालांकि चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है वही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।