रायला में मनाया 11 वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

रायला में मनाया 11 वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
X

रायला ( रमेश दरगड़)ग्राम पंचायत परिसर में विश्व योग दिवस मनाया गया है आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी राजेन्द्र कुमार व्यास ने बताया कि इस अवसर पर रायला सरपंच गीता देवी जाट,जगदीश प्रसाद जाट ,सचिव कुणाल गुलाब बाई शर्मा ,सपना,रतनसिंह,सत्यनारायण सिसोदिया ,विशाल,सहित 325 महिला ओर पुरुषों ने भाग लिया डॉ व्यास ने योग आसन प्राणायाम भ्रामरी ओर अष्टांग योग के बारे में जानकारी दी ओर स्वस्थ रहने के लिए नित्य योग करने की शपथ दिलाई।अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिभाषण सरपंच ने पढ़कर सुनाया ।

Tags

Next Story