रायला से साँवरिया सेठ की ओर 13वीं पदयात्रा शुरू

रायला से साँवरिया सेठ की ओर 13वीं पदयात्रा शुरू
X


रायला (लकी शर्मा)।रायला साँवरिया सेठ पदयात्री संघ, रायला की ओर से शनिवार को 13वीं पदयात्रा शुरू हुई। पैदल यात्री सुबह मंगलाचार व हवन-पूजन के साथ रवाना हुए। इस अवसर पर कस्बेवासियों ने पुष्पवर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया।

यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने हाथों में साँवरिया सेठ के ध्वज व जयकारों के साथ नारे लगाए। यात्रा संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालु लगभग 140 किलोमीटर पैदल सफर तय कर मंदिर पहुँचेगे और साँवरिया सेठ के दर्शन करेंगे।

वही विश्व हिन्दू परिषद रायला खंड द्वारा पदयात्रियों के लिए लाम्बिया चोराहै पर जलपान की व्यवस्था की गई। इस मौके पर कमेटी आयोजक नरेश पाराशर के साथ, विक्रम छीपा, नरेश छीपा, राजेश पाराशर, साँवर छीपा, प्रिंस टेलर, साँवर तेली, प्रकाश तेली, रामप्रसाद जाट, रामप्रसाद जीनगर, श्याम तेली एवं सभी भक्तो की ये 13वी पदयात्रा है जिसमे करीब 15 भक्तों का जथ्या रवाना हुआ

Tags

Next Story