रायला में 11 जनवरी को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

रायला (( KK Bhandari )) समाजसेवा की भावना को सशक्त करते हुए हेल्पिंग हैंड्स सोसायटी के तत्वावधान में एवम समस्त रायला वासियो के सहयोग से रविवार,11 जनवरी 2026 को एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।यह शिविर आनंद विश्राम कुंज, रायला में प्रातः 9:15 बजे से सायं 4:00 बजे तक आयोजित होगा।
सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि रक्तदान मानव जीवन का सबसे बड़ा महादान है, जिससे किसी ज़रूरतमंद की जान बचाई जा सकती है । संस्था द्वारा वर्ष 2016 से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । संस्था द्वारा जरूरतमंदों को रक्त की आवश्यकता होने पर पुनः रक्त भी दिलवाया जाता रहता है ।
शिविर में अनुभवी डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ की निगरानी में सुरक्षित रूप से रक्त संग्रह किया जाएगा। रक्तदाताओं के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य जांच, अल्पाहार की भी व्यवस्था रहेगी। आयोजक मंडल ने क्षेत्र के सभी स्वस्थ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाएं और किसी की आख़िरी उम्मीद बनें ।
