रेल की पटरी के बीच लेटा व्यक्ति, बची जान

X
By - मदन लाल वैष्णव |3 Jun 2025 11:34 AM IST
रायला (रमेश दरगड़) । रेलवे ब्रिज के नीचे एक सनसनीखेज घटना में, एक व्यक्ति ट्रेन की पटरी के बीच सो गया। तभी तेज रफ्तार से आ रही जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, ट्रेन व्यक्ति के ऊपर से गुजर गई थी।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन ड्राइवर ने पटरी के बीच में एक व्यक्ति को सोते हुए देखा और तुरंत हॉर्न बजाया और ट्रेन की गति धीमी कर दी। लेकिन व्यक्ति पटरी के बीच में ही लेटा रहा। धीमी रफ्तार के चलते व्यक्ति की जान बच गई। बताया जा रहा है कि व्यक्ति का नाम अरुण कुमार है और वह उत्तर प्रदेश का निवासी है। अरुण कुमार नशे की हालत में था और उसके हाथ में शराब की थैली भी थी। ट्रेन के गार्ड ने अरुण कुमार को पकड़कर भीलवाड़ा पहुंचाया।
Tags
Next Story
