विज्ञान एवं रोबोटिक्स प्रदर्शनी का हुआ आयोजन*

रायला हैप्पी आवर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायला में कल विज्ञान व रोबोटिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट अभिभावकों द्वारा बहुत पसंद किये गए जिसमें - रोबोट, लर्निंग मशीनों व सर्विंग रोबोट , स्मार्ट डस्टबिन , मैग्लेव ट्रैन , द कैपिलरी एक्शन , स्मार्ट स्टिक फ़ॉर ब्लाइंड मेन , सेफ डेस्क , स्मोक डिटेक्टर , सोलर सिस्टम ,पिल इंडिकेटर , लाइट फाल्ट डिटेक्टर , मेच टू ग्लो मशीन ,टेप & लर्न मशीन ,माइंड ट्रेनर मशीन , AI साइंस व रोबोटिक्स प्रोजेक्ट एवं मॉडल प्रस्तुत किए गए। बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र शिक्षक के रूप में खड़ा टॉकिंग ट्री रहा व मैजिक मेट ने सिखाने के साथ बच्चों का मनोरंजन भी किया। बाहर से आने वाले सभी बच्चों व अभिभावकों का स्वागत वेलकम रोबोट द्वारा किया गया।
संस्था प्रधान कमल छतवानी ने बताया कि वर्तमान समय में किस प्रकार से किताबी शिक्षा के साथ AI व रोबोटिक्स का ज्ञान भी बच्चों के लिए बहुत जरूरी है और प्रधानाचार्या प्रतिभा त्रिपाठी ने प्रदर्शनी में लगे सभी रोबोट, लर्निंग मशीनों व बच्चों के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट एवं मॉडल की जानकारी दी।
