रायला में अवैध खनन पर कार्रवाई, जेसीबी जब्त

X
By - मदन लाल वैष्णव |12 Sept 2025 6:11 PM IST
रायला (लकी शर्मा)। रायला थाना क्षेत्र के रैगरों का खेडा इलाके में अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन जब्त की है।
थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी ने बताया कि बीती रात ग्रामीणों से सूचना प्राप्त हुई थी कि रैगरों का खेडा क्षेत्र में जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस दल मौके पर पहुँचा, जहां एक जेसीबी सड़क किनारे खड़ी मिली।
पुलिस ने मौके पर मौजूद चालक से खनन संबंधी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, लेकिन चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में लेते हुए थाने ले जाया।
फिलहाल वाहन थाने में जप्त है और मामले की जांच जारी है। पुलिस अवैध खनन में संलिप्त अन्य लोगों की भी पड़ताल कर रही है।
Next Story
