रायला प्रवास में बाबा रामदेव के वंशज का स्वागत, समाजजनों ने लिया आशीर्वाद

रायला प्रवास में बाबा रामदेव के वंशज का स्वागत, समाजजनों ने लिया आशीर्वाद
X


भीलवाड़ा। कोली समाज विकास ट्रस्ट, भीलवाड़ा की ओर से आज रायला प्रवास पर आए रामदेव के वंशज आनंद सिंह जी तंवर के रायला आगमन पर ट्रस्ट पदाधिकारियों एवं समाजजनों ने उनसे विशेष भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर समाज की ओर से आनंद सिंह तंवर का पारंपरिक सम्मान करते हुए उन्हें केसरिया शॉल ओढ़ाई गई तथा भीलवाड़ा की प्रसिद्ध गजक प्रसाद स्वरूप भेंट की गई। उन्होंने समाज के कार्यों की सराहना करते हुए सभी को शुभाशीर्वाद प्रदान किया।

तंवर के साथ पधारे बाबा रामदेव के राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक एवं कथावाचक कैलाश बांगड़ का भी ट्रस्ट की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

इस स्वागत कार्यक्रम में ट्रस्ट संरक्षक बालूलाल बछापरिया, हरि नारायण, सेवंती लाल, मोती लाल आमेरिया, सोहन लाल तलाया, सुनील एवं मुरलीधर लोरवाडिया सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।

ट्रस्ट की ओर से जानकारी दी गई कि वंशज तंवर को भीलवाड़ा शहर के प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में प्रतिदिन चलने वाले सत्संग और प्रवचन कार्यक्रम की जानकारी दी गई ।

Tags

Next Story