स्वच्छ भारत अभियान के तहत बदलती रायला की तस्वीर

स्वच्छ भारत अभियान के तहत बदलती रायला की तस्वीर
X

रायला(रमेश दरगड़)ग्राम पंचायत रायला ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत रायला की सभी दुकानों पर कचरा पात्र रखवाए हैं ग्राम विकास अधिकारी कुणाल शर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान, जिसे स्वच्छ भारत मिशन के रूप में भी जाना जाता है, 2014 में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान है। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता, स्वास्थ्य और शौचालयों के निर्माण को बढ़ावा देकर भारत को स्वच्छ और खुले में शौच से मुक्त बनाना है।कुणाल ने बताया कि रायला को स्वच्छ बनाने के लिए कचरा पात्र रखवाये गए हैं कचरा उठाने के लिये कचरा वाहन की व्यवस्था भी की गई है शर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान में ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा । स्वच्छता अभियान की शुरुआत रायला ग्राम पंचायत मुख्यालय से की गई इस मौक़े प्रशासक गीता देवी जाट,ग्राम विकास अधिकारी कुणाल शर्मा ,रवि शर्मा ,अंकुश कोगटा ,अशोक कचौलिया ,बंटी दरगड़ ,ईश्वर खटीक ग्राम पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थित थे

Tags

Next Story