रायला की बेटी को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

By - vijay |29 Jun 2025 5:46 PM IST
रायला (रमेश दरगड़)रायला ग्राम निवासी पं ओम प्रकाश व्यास की सुपोत्री अपर्णा व्यास CSR मेनेजर , हिंदुस्तान जिकं स्मेल्टर, देबारी, उदयपुर को आज जयपुर के तक्षशिला सभागार मे आयोजित 29वे राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह मे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एंव शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा सम्मानित किया गया
तथा जिंक स्मेल्टर देबारी को शिक्षा विभुषण की उपाधी प्रदान की गई अपर्णा को प्राप्त इस सम्मान पर समस्त ग्राम वासीयो को गर्व और प्रसन्नता हे गांव की बेटी ने रायला गांव का नाम रोशन किया हे!
Tags
Next Story
