निम्बाहेड़ा कला में आयोजित अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का जिला कलेक्टर ने किया अवलोकन

निम्बाहेड़ा कला में आयोजित अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का जिला कलेक्टर ने किया अवलोकन
X

रायला (लकी शर्मा) बनेड़ा ग्राम पंचायत के निम्बाहेड़ा कला की राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविर का मंगलवार को जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने दौरा कर अवलोकन किया। यह अभियान 24 जून से 9 जुलाई 2025 तक जिलेभर में चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ज़रूरतमंद और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

वही ग्रामीणों की प्रतिक्रिया सामने आई की जिला कलेक्टर ने एक जाजम दरी पर बैठकर आपस मे सादगीपूर्ण तरह से संवाद किया।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिलाया गया। कलेक्टर संधु ने सभी विभागीय अधिकारियों को अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्री कांत व्यास,विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया,,सरपंच भेरू लाल बैरवा,व सभी विभाग के अधिकारी,कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags

Next Story