लाम्बिया टोल प्लाजा पर चालकों को लेन सिस्टम की जानकारी देकर किया जागरूक

X
By - vijay |11 Nov 2025 7:30 PM IST
रायला लेन सिस्टम को लेकर पुलिस ने लम्बिया टोल प्लाजा के समीप वाहन चालकों को लेन सिस्टम के बारे में जानकारी दी है और वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया गया है भीलवाड़ा एसपी के निर्देशानुसार
एडिशनल एसपी रविंद्र यादव भीलवाड़ा ,गुलाबपुरा सीओ जितेंद्र सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज भीलवाड़ा बाबूलाल, इंटरसेप्टर भीलवाड़ा व शाहपुरा ,रायला थाना अधिकारी बछराज चौधरी मय ज़ाब्ता ,भीलवाड़ा डीटीओ रामकिशन चौधरी,शाहपुरा आरटीओ विवेक सिरोटा मौजूद थे
Next Story
