रायला में अनुपसागर तालाब की पाल से हटाया अतिक्रमण

रायला में अनुपसागर तालाब की पाल से हटाया अतिक्रमण
X

रायला (लकी शर्मा)।रायला कस्बे में अनुपसागर तालाब की पाल पर वर्षों से हो रहे अतिक्रमण को शुक्रवार को प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान तालाब की पाल पर बने कई अस्थायी अतिक्रमण हटवाए गए। मौके पर एक दिव्यांग महिला की केबिन भी रखी हुई थी, जिस पर महिला ने प्रशासन से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए 2 दिन का समय मांगा। महिला ने आश्वासन दिया कि वह निर्धारित समयावधि में स्वयं केबिन हटा देगी, जिस पर प्रशासन ने उसे दो दिन की मोहलत दी।

अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार संतोष कुमार सुनेरीवाल नायब तहसीलदार सत्यनारायण लुहार, अतिरिक्त विकास अधिकारी गणेश नारायण, सचिव कुणाल शर्मा, पटवारी, हल्का गिरदावर सहित रायला थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर मौजूद रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक जलस्रोतों की भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

Tags

Next Story