नेशनल हाईवे 48 पर स्थित प्लाट में रखी डीजे की बॉडी से उपकरण चोरी

X
रायला। बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने नेशनल हाईवे पर स्थित एक निजी प्लाट पर धावा बोलकर डीजे की बॉडी से पंखे लाईट और उपकरण चुरा ले गए । जानकारी देते हुए शाहपुरा बनेडा कांग्रेस प्रतियाशी नरेन्द्र कुमार रेगर ने बताया कि मेरा एक प्लाट हाईवे पर है जिसमें डीजे की कई सारी बोड़िया रखी हुई है । बीती रात्रि चोरों ने लाखो रुपए का सामान चुरा लिया है पीड़ित ने रायला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
Next Story