अतिवृष्टि वर्षा से फसल खराब होने के कारण किसानों ने नायाब तहसील दार को सोपा ज्ञापन

अतिवृष्टि वर्षा से फसल खराब होने के कारण किसानों ने नायाब तहसील दार को सोपा ज्ञापन
X

रायला रमेश दरगार अतिवृष्टि से हुई भारी नुकसान को लेकर ग्राम पंचायत निंबाहेड़ा कलां के ग्राम निंबाहेड़ा कला, निंबाहेड़ा खुर्द, सोमस्यास, धामनिया, देवा खेड़ा, कोटड़ी, व जालिया खेड़ा के किसानों ने किसान कांग्रेस के तत्वधान में आज रायला उप तहसील कार्यालय पर उपतहसीलदार को ज्ञापन दिया, चांदमल गुर्जर अध्यक्ष किसान कांग्रेस ब्लॉक बनेड़ा ने बताया कि अतिवृष्टि से ग्राम पंचायत निंबाहेड़ा कलां एव पूरे उप तहसील रायला क्षेत्र भारी वर्षा होने के कारण हमारे क्षेत्र मे पूरी फसले जिसमे,मक्का, उड़द , मूंग ज्वार कपास एव तिल , कि फसलों मे पानी भर जाने से सौ प्रतिशत ख़राबा हो गया एव किसान अति वर्षा के कारण फसल एव चारा की समस्या से भारी जूझ रहा है। इस लिए नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर अतिशीघ्र गिरदवारी करवाने एव फ़सल खराबा का हर्जाना दिलवाने का आग्रह कर सरकार को जल्दी भेजने की कृपा करावे एव किसानों ने बैंको व सहकारी समिति से जो ऋण लिया उससे राहत दिलवाए। ज्ञापन मे उपरोक्त सभी गांवों के किसानो का नेतृत्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर , साथ मे पूर्व सरपंच भवानी सिंह , जीएसएस उपाध्यक्ष रघुनाथ गुर्जर, नानूराम गुर्जर, अमरचंद शर्मा, नंद सिंह कानावत, निजाम खान, राधेश्याम गुर्जर, गोपाल शर्मा फकीर मोहम्मद, रघुनाथ सिंह, अमरचंद सुथार, किशन गुर्जर, महावीर गुर्जर, दिनेश गुर्जर, हफीज खान, घिसू खान , गोपाल दास , रतन गुर्जर, वार्ड पंच ईश्वर भील, लादू लाल भील, रामकुवार गुर्जर, नंद किशोर गुर्जर , भंवर लाल सेन, रामकिशन, प्रहलाद सेन, गणेश बलाई, खाना बैरवा किशन बैरवा एव सभी किसान भाई मौजूद थे

Next Story