सड़क सुरक्षा नियम अपनाएं, दुर्घटनाओं से सबको बचाएं
रायला । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 से 31 जनवरी 2025 के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला में आज सड़क सुरक्षा विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें लांबिया टोल प्लाजा के एक्सीडेंट मैनेजर रिद्ध करण ने विस्तार से सड़क नियमों की जानकारी देते हुए, ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता व सड़क शिष्टाचार से सभी को अवगत कराया।
उप प्राचार्य प्रेम शंकर जोशी ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए कहा कि हमारी छोटी सी लापरवाही की सड़क दुर्घटनाओं में बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। सड़क पर बहुत सावधानी से नियमों का पालन करते हुए चलना चाहिए प्रधानाचार्य मनीषा यादव ने कहा कि जो भी बच्चे विद्यालय में दो पहिया वाहन लेकर आते है । उनको अपना ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से बनाना है। इस अवसर पर सभी ने हाथों में सड़क शिष्टाचार के नारों की परचियां लेकर वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने व सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने का संकल्प लिया। विचार गोष्ठी में लांबिया एक्सीडेंट टीम के लादूराम शारीरिक शिक्षक विशाल खोईवाल व्याख्याता नंदराम शर्मा सहित समस्त विद्यालय स्टाॅफ के सदस्य उपस्थित थे।