रायला में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

रायला में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
X



रायला ( लकी शर्मा) रायला में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे गोमाबाई हॉस्पिटल के तत्वाधान में डॉक्टर आर.सी. सामरिया के द्वारा इस कैम्प का आयोजन रखा गया शिविर में 215 मरीजों का चयन हुआ। उनमें से 121 मरीज का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। जिनका ऑपरेशन दिनांक 10/ 03/2025 व 11/03 /2025 को ऑपरेशन किया जाएगा।

शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वल व फिता काट कर किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि जगपाल राणावत, जोनल इंचार्ज निरंकारी मिशन जोन भीलवाड़ा के थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रायला सरपंच गीता देवी जाट, एवं विशिष्ट अतिथि गोपाल बांगड़ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बनेड़ा, एवं सूर्य प्रकाश शर्मा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बनेड़ा के सानिध्य में संपन्न हुआ‌। इस मौके पर शिविर प्रभारी गणपत आर्य, जेपी जाट छोटू सिंह दशरथ वर्मा सांगवा, मुन्ना नीलघर, अमृतलाल जीनगर, ललित जीनगर, लादू खटीक, ताराचंद खटीक, भंवर प्रिंसिपल, गीता देवी बागरिया, राकेश कोटा, मुबारीक हुसैन उपरेडा, सरपंच कोठिया, महबूब खान, दुर्गेश माली, सेठु खटीक, व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे व रायला निरंकारी मंडल के सदस्य व आर्य समाज स्कूल के स्टाफ मौजूद थे।

Next Story