रायला में हर्षोल्लास से गणगौर पर्व मनाया

रायला( रमेश दरगड़)रायला ग्राम की महिलाओं ने घरों में गणगौर माता की अर्चना करने के साथ महिलाओं ने लांगुरिया पूजा और ईसर पार्वती के गीत भजन गाए। इस अवसर पर महिलाओं ने सज धज कर नए वस्त्र पहनकर ईसर गणगौर की पूजा अर्चना कर भगवान शिव पार्वती की कथा सुनी। महिलाओं ने कंगन वह सुहाग की चीजों का दान कर अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए कामना की। गणगौर का पर्व महिलाओं के लिए एक खास प्रकार का होता है जिसमें महिलाएं शृंगार कर सामूहिक रूप से शिव पार्वती की पूजा करती है। ऐसी पौराणिक मान्यता है कि गणगौर की पूजा हर विवाहित या अविवाहित लड़कियों को करनी चाहिए महिलाएं सुहाग की सलामती और कन्याएं सुयोग्य वर पाने के लिए पूजा करती है। गणगौर पूजा में महिलाएं अपने लिए अखंड सौभाग्य की कामना करती है। इस दिन महिलाएं 16 गुणाओ से गणगौर माता का पूजन कर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना कर घर परिवार में सुख समृद्धि में खुशी की कामना करती है रायला में महिलाओं द्वारा गणगौर की सवारी निकाली गई