रायला श्याम भवन से गणपति बप्पा की धूमधाम से हुई विदाई

X
By - vijay |12 Sept 2024 6:38 PM IST
रायला ( लकी शर्मा) रायला ईरास चौराहे पर स्थित आमजन की आस्ता का केंद्र श्री श्याम भवन में IRB व NHAI की टीम के साथ ही गाँववासीयो के सहयोग से गणपति बप्पा की स्थापना बड़े ही धूमधाम के साथ कि गई थी। 5 दिवसीय गणपति बप्पा की गुरुवार को शाम 5 बजे सभी मोहल्ले वासियों के सहयोग से रंग गुलाल DJ की धुन पर विजय जुलूस निकालकर विसर्जन किया गया।
आप को जानकारी देते हुए बता दे कि हालांकि अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को विदाई दी जाती है,गणपति मूर्ति का विसर्जन होता है. परन्तु लोग मान्यता अनुसार गणेश विसर्जन डेढ़, तीन, पांच या सांतवें दिन भी विसर्जन करते हैं.
Next Story
