लाम्बिया खुर्द गाँव में आयोजित हुई ग्राम सभा, डिजिटल फ्रॉड से बचाव पर दी जानकारी*

रायला (लकी शर्मा)।रायला भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की रायलाशाखा एवं क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय (RBO) भीलवाड़ा द्वारा सर्तकता जागरूकता अभियान के तहत लाम्बिया खुर्द गाँव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बढ़ते डिजिटल फ्रॉड से सतर्क करना और सुरक्षित बैंकिंग के उपायों की जानकारी देना था।
ग्राम सभा में SBI RBO भीलवाड़ा से मैनेजर (HR) दीपक टेलर,रायला शाखा से शुभम जैन और अतुल जोशी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लाम्बिया सरस डेयरी के अध्यक्ष चंन्द्रा लाल जाट उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने बताया कि किस प्रकार साइबर अपराधी मोबाइल, सोशल मीडिया और ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खातों की गोपनीय जानकारी जैसे OTP, ATM पिन या खाता विवरण किसी के साथ साझा न करें।
सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और डिजिटल सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त की
