महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर श्रीजी पैराडाइस का भव्य शुभारंभ

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर श्रीजी पैराडाइस का भव्य शुभारंभ
X


स्वरूपगंज: श्रीजी ग्रीन विलास के तत्वाधान में श्रीजी पैराडाइस का भव्य उद्घाटन रतन जी चौधरी (पूर्व डेयरी चेयरमैन), स्वरुपगंज सरपंच प्यार जी, पूर्व सरपंच पप्पू जी रेबारी एवं केयर जोन रियल मार्ट से राजेश जी लड्ढा, मुकेश जी लड्ढा, दानिश जी लड्ढा, राजू बाऊ जी मेजा, लाडू राम जी, मुकेश काबरा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर भगवान श्रीजी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की गई।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित श्रीजी पैराडाइस का लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर उपस्थित ग्राहकों ने अत्यधिक रुचि दिखाई। आर टेक से अतीत लड्ढा ने मंच संचालन करते हुए श्रीजी ग्रीन विला के विभिन्न प्रोजेक्ट्स की संपूर्ण जानकारी साझा की। लाइव डेमो के बाद ग्राहकों ने उत्साहपूर्वक बुकिंग करवाई और बुकिंग के उपरांत “Wheel of Luck” से आकर्षक उपहार जीते।

श्रीजी ग्रीन विलास के डायरेक्टर शंकर लाल डांगी, सत्यनारायण माली एवं कैलाश माली ने बताया कि श्रीजी पैराडाइस एक अत्याधुनिक और लक्ज़री कॉलोनी है, जिसमें सीसी रोड, क्लब, गार्डन, किड्स प्ले एरिया, 25 फीट ऊंची शिव प्रतिमा, फाउंटेन, लग्जरी एंट्री गेट, 24*365 घंटे सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर श्रीजी ग्रीन विलास टीम के सदस्य भंवर (फौजी), संपत मेघवंशी, फ़खरुद्दीन काजी, मनोहर शर्मा, कन्हैया लाल सेन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Next Story