रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूर्ण रायला में निकला भव्य जुलूस*

X
By - vijay |22 Jan 2025 4:56 PM IST
रायला( लकी शर्मा) रायला में ईरास चौराहे से गढ़ के चौक तक सभी ग्रामवासियों की तरफ से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने की खुशी में भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस में सभी ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही दुर्गा वाहिनी से जुड़ी छोटी छोटी बालिकाओं ने अखाड़ा प्रर्दशन कर सबका मनमोहा, जिस मार्ग से जुलूस गुजर रहा वहां के दुकानमालिक ने जुलूस पर पुष्पवर्षा करते हुए जय श्री राम के जयकारे लगाए।
आप को ज्ञात है की 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा हो गया है। जिसके चलेते हिंदुत्व की भावना रखने वालो में अलग ही खुशी देखने को मिली है।
Next Story
