रायला अन्नपूर्णा रसोई में गूसा सर्प रेस्क्यू टीम ने निकाला

X
रायला (रमेश दरगड़) रायला ग्राम पंचायत परिसर में स्थित अन्नपूर्णा रसोई में सर्प गूस जाने की सूचना ग्राम विकास अधिकारी कुणाल शर्मा को मिली तो शर्मा ने मौके पर पहुंचकर तुरंत भीलवाड़ा से रेस्क्यू टीम को बुलाकर सर्प को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू द्वारा टीम के कुलदीप सिंह ने बताया कि सर्प चार पाँच फीट का था जिसे सावधानी पूर्वक निकाला गया तथपश्यात सर्प को जंगल में छोड़ दिया गया तत्पश्चात अन्नपूर्णा रसोई सुचारू रूप से चालू हुई
Tags
Next Story